सोनभद्र : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के विण्ढमगंज क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को एक कौशल विकास सेंटर के ट्रेनर को एक युवती का अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने बताया कि महुली ग्राम के प्रधान अरविन्द कुमार ने एक तहरीर देकर शिकायत की कि दो दिन पहले उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक विडियो प्राप्त हुआ जिसमें क्षेत्र का युवक शहजाद आलम निवासी ग्राम महुली एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है। शहजाद घर पर ही कौशल विकास सेन्टर का संचालन करता है जिसमें वह ट्रेनर की भूमिका में है। इस मामले में विण्ढमगंज थाने पर धारा 376, 295ए भादवि व 67ए आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद शहजाद आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया है।