गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आदिवासी, दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को बौद्धिक रूप से मजबूत होने की जरूरत

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आदिवासी, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को बौद्धिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है और इसका सबसे बेहतर माध्यम शिक्षा है। श्री सोरेन ने आज गुमला जिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत सेंट पैट्रिक महागिरजा परिसर, गुमला में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं से कहा कि आप खूब मन लगाकर पढ़ें । शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें । इसके लिए राज्य सरकार की ओर से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। इस मौके पर सेंट अंजेला छात्रावास की छात्राओं ने पारंपरिक रीति- रिवाज से मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
श्री सोरेन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी बेहतर शिक्षा के लिए सरकार सभी समुचित कदम उठा रही है । आप अगर मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो सरकार आपको मदद करेगी। इसके अलावा यूपीएससी, जेपीएससी, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को आर्थिक सहायता देने की योजना सरकार ने शुरू की है ।

Leave a Reply