गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बेकाबू कार में ट्रक ने टक्कर मारी, दो की मौत

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक कार का टायर फटने से बेकाबू हुई कार में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक सहित दो युवकों की मौत हो गई। बानमोर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम दोराबली निवासी रामकुमार गुर्जर और उसका रिश्ते का भाई बकीला गुर्जर कल देर रात कार से औद्योगिक क्षेत्र बानमोर से गांव जा रहे थे।

इसी दौरान नवीन तहसील भवन के समीप मुरैना-ग्वालियर हाइवे पर अचानक कार का टायर फट जाने से कार बेकाबू हो गई। बेकाबू कार में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply