भरतपुर : राजस्थान में भरतपुर के कस्वा हलैना में एक सरकारी डॉक्टर की कार पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बृजेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम की इस कार्यवाही के बारे में बताया गया कि दो अप्रैल को अपने दोस्त योगेन्द्र सिंह के साथ ड्यूटी पर हलैना जा रहे झारकई नदबई निवासी डाॅ कपिल चैधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बाइक को लहरा-लहरा कर चला रहे अर्जुन सिंह उम्र 24 साल एवं रामअवतार 19 साल निवासीयान खेडली गुर्जर थाना हलैना को रोककर समझाइश की थी। इससे नाराज होकर दोनों युवकों ने कस्बे में डॉक्टर की कार को रोककर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसे कस्बे के लोगों के सहयोग से बुझाया गया। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है।