जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में जमीनी विवाद में चार मार्च को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को प्रधान पति एवं अधिवक्ता को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में ऊंचनी कला गांव के प्रधान पति सुशील यादव एडवोकेट व प्रताप सिंह पुत्र अजय सिंह पूर्व प्रधान के बीच चुनाव व जमीन का विवाद चल रहा था, जिसको लेकर सात दिन पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।
चार मार्च की शाम छह बजे नंदगंज चौराहे पर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई , इसके बाद सुशील यादव पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे संजय सिंह व प्रताप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची मडियाहू पुलिस दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू लाया। जहां से चिकित्सकों ने संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को मृत घोषित कर दिया ।गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में अधिवक्ता सुशील यादव सहित सात लोगों को के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि मडियाहू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ आरोपी अधिवक्ता एवं प्रधान पति सुशील यादव व रोहित यादव को आज गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर दोनों की चालान न्यायालय भेज दी गई। इस घटना में शामिल पांच और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।