गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सुपौल में बिजली का करंट लगने से दो सगे भाई की मौत, एक झुलसा

सुपौल : बिहार में सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में गुरूवार को बिजली का करंट लगने से दो सगे भाई की मौत हो गयी तथा तीसरा भाई झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बेलसिंगार मोती गांव निवासी राजेंद्र मंडल अपने तीन पुत्रों और अन्य लोगों के साथ कोसी नदी के दलदल में फंसे मवेशी को निकालने के लिए गए थे। मवेशी को निकालने के दौरान पास के खेत में लगे बिजली के तार के संपर्क में आने से राजेन्द्र मंडल के तीनों पुत्र को करंट लग गया। तीनों भाई को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो भाई को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जयप्रकाश मंडल (16) और ओमप्रकाश मंडल शामिल (19) के रूप में की गयी है। तीसरे भाई विकास कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a Reply