बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में टीका लगाने के बाद दो मासूम बच्चों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंंप मच गया है। घटना कोटा के पटैता कोरीपारा की है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंंप मच गया और उच्च अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पांच बच्चों को ऑब्जर्वेशन के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया है।
गौरतलब है कि कोटा क्षेत्र के पटैता कोरीपारा में आंगनबाड़ी में दो दिन पूर्व टीका लगने से डेढ माह और दो दिन के दो मासूम बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दोनों बच्चों की जान चली गई।
वहीं गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में सात बच्चों को टीका लगाया गया था। बीएमओ निखलेश गुप्ता ने कहा कि इन मासूमों को बीसीजी और पेंटा वन का टीका लगा था। मौत का सही कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। वहीं पांच मासूमों को ऑब्जर्वेशन के लिए सीएचसी कोटा में भर्ती किया गया है जिन्हें स्वस्थ होने का दावा किया जा रहा है।