गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जमुई में सर्पदंश से दो बच्चों की मौत

जमुई : बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में सांप के डसने से दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि मड़ैया पंचायत के पतलघटा गांव में बुधवार की रात दो बच्चों को सांप ने डस लिया। दोनो बच्चों को सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा रेफर कर दिया। बच्चों को शेखपुरा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज दास की पुत्री रानी कुमारी (12) और अजय दास के पुत्र अनीस कुमार (07) के रूप में की गयी है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Leave a Reply