गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पुलिस अभिरक्षा में गैंगेस्टर के रील बनाने पर एक दरोगा सहित दो सिपाही निलंबित

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में घायल तथा पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती एक शातिर गैंगेस्टर द्वारा रील बनाने तथा उसके सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एक दरोगा तथा दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि सुरौली क्षेत्र के भरौली गांव निवासी गैंगेस्टर नितेश यादव उर्फ रफ्तार शातिर बदमाश है और वह कुछ युवाओं को अपने गैंग शामिल कर अपराध करता रहता था। उसके खिलाफ लूट, छिनैती, रंगदारी आदि के कई मुकदमें थानों में दर्ज है। बीते बुधवार को उसकी लार पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और उसको उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कालेज देवरिया लाया गया था।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तभी गैंगस्टर के दो साथियों ने गैंगस्टर के इशारे पर उसका वीडियो शूट किया और रील बनाकर इंस्ट्राग्राम पर अपलोड कर दी। उसके पांच साथियों का चलती कार का फाटक खोलकर स्टंट करने व मेडिकल कालेज में उपचार के लिए गैंगस्टर को ले जाने का वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें लिखा है कि मिस्टर रफ्तार यादव 307, कुछ टाइम लगेगा फिर लौटेंगे।
शनिवार को सोशल मीडिया पर रील प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने वीडियो शूट करने वाले दो आरोपितों गोलू यादव और अतुल राव की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को आज जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक कुन्दन पटेल, सिपाही रविन्द्र प्रताप यादव और अमित यादव को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply