संभल : उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बनियाठेर क्षेत्र में पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद दो गोकश तस्करों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बनियाठेर पुलिस सोमवार रात चंदौसी गुंथल मार्ग पर बाईपास पुल के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सामने से आ रही दो बाइकों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दो बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया, इस दौरान दो बाइक सवार मौका देखकर भाग गए।
उन्होने बताया कि पकड़े गए बाइक सवार थाना गुन्नौर के अंतर्गत के गांव संजना मुस्लिम का निवासी काजिम एवं थाना संभल के अंतर्गत के तस्तपुर मियां सराय का निवासी इनामुल हक है। काजिम पर छह तथा इनामुल हक पर दस मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए गौकशो के नाम बीती 16 नवंबर को ग्राम जनेटा में सड़क के किनारे तालाब में मिले गौवंशीय पशुओं के अवशेष की वारदात के संबंध में प्रकाश में आए थे। पुलिस ने पकड़े गए गौकशो के पास से दो तमंचा व कारतूस एवं गोवन्शीय पशुओ को काटने के लिए एक प्लास्टिक के कट्टे में रखे दांव, छुरी, कुल्हाड़ी, रस्से लकड़ी का गुटका एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
दो गोकश तस्कर गिरफ्तार
