गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मुठभेड़ के बाद दो गौकश गिरफ्तार

बागपत : उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट थाना क्षेत्र में पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान एक बाल अपचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के बाद 02 शातिर गौकशों को किया गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस, 02 प्रतिबन्धित पशु, दो अवैध छुरी, दो अवैध रस्सी व आठ प्लास्टिक के बोरे तथा घटना में प्रयुक्त एक गाडी बरामद की हैं।
बड़ौत क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सविरतन गौतम ने बताया कि गिरफ्तार गौकशों में घायल गुलफाम पुत्र नसीर व फारूख पुत्र सुक्का निवासीगण फौलादनगर हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आरक्षी अंकुल कुमार थाना दोघट भी घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया है।

Leave a Reply