उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में पीएफसी एजुकेशन की ओर से हूप एथोन का दो दिवसीय 24 घंटे का आयोजन चार मई से होगा। हूपर की संस्थापिका मीनाक्षी भैरवानी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि सेलीब्रेशन मॉल होने वाला यह कार्यक्रम उनके केन्द्र की ओर से यह दूसरा आयोजन है। इससे पूर्व वह दिसम्बर में ऐसा आयोजन कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि चार मई को शाम चार बजे से छह बजे से 24 घंटे हूपर्स हूपिंग करेंगे। विशेष प्रकार की निर्मित हूपिंग रिंग को कमर में पहना जाता है।
उन्होंने कहा कि हूपिंग से कई तरह के लाभ होते हैं। नाभी के साथ हूपिंग करने से कई तरह की बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है, क्योंकि नाभी को नक्षत्र भी कहा जाता है। हमारे शरीर में होने वाली कई बीमारियों का सीधा सम्बन्ध भी नाभी से होता है। इसलिये हूपिंग नाभी के जरिये अपने शरीर की बीमारियों पर नियंत्रण का काम करती है। उन्होंने कहा कि उनके केन्द्र से पांच साल से लेकर 50 साल तक के हूपर्स जुड़े हुये हैं।