शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलार थाना क्षेत्र के डोडीआई गांव में एक बारात में बज रहे “डीजे” के कारण करंट फैलने से दो बारातियों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य बाराती झुलस गए। झुलसे हुए बारातियों को उपचार के लिए यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया है। पुलिस सूत्रों ने कल देर रात की इस घटना में मृतकों के नाम निकेश चंदेल (20) और रामकुमार केवट (18) बताए हैं।
करंट से झुलसे आकाश, कल्पेश और मुनेश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि अशोकनगर जिले के काकड़ी गांव से शिवम परिहार नाम के व्यक्ति की बारात शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम डोडीआई में शुगर सिंह परिहार नाम के व्यक्ति के यहां आयी थी। मध्य रात्रि में बारात निकलने के दौरान बिजली का एक तार “डीजे” से टकरा गया। इस वजह से करंट फैलने के कारण यह हादसा हुआ।