श्रीनगर : जम्मू पुलिस ने सिधरा इलाके में एक महिला सहित दो मादक पदार्थ तस्करों को अवैध पोस्त भूसे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नियमित नाका ड्यूटी के दौरान उनकी टीम ने नगरोटा से सिधरा की ओर जा रहे तस्करों को रोका, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों तस्करों के पास से 14 किलोग्राम पोस्ता भूसा (सात किलोग्राम का प्रत्येक बैग) बरामद किया। तस्कर अमृतसर के निवासी गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के जिला पिलधित के नियोरिया तहसील निवासी मुस्कान हैं। उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले से संबंधित आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।