गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गाजीपुर में सड़क हादसे में दो कावरियों की मौत, तीन घायल

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र में बोलोरो गाड़ी की चपेट में आने से दो कावरियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य कांवरिया घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग पर रविवार देर रात तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी पैदल जा रहे कांवरियों के समूह को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमे दो कांवरियों की मौत हो गई है और तीन अन्य कांवरियां घायल भी हुए है।
मृतकों की शिनाख्त खानपुर थानांतर्गत अमेदा गांव निवासी मटरू उर्फ आदित्य (15) व कौशल राजभर (15) के तौर पर की गयी है जबकि घायलों में आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर थानांतर्गत निवासी उदराशिवका गांव निवासी सुन्दर, साहिल व विकास शामिल हैं। सुन्दर की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply