पालनपुर : गुजरात में बनासकांठा जिले के पूर्व पालनपुर क्षेत्र में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि जूना (पुराने) आरटीओ के निकट निर्माणाधीन एक पुल का एक हिस्सा आज दोपहर अचानक गिर गया। इस दौरान उसके मलबे में एक ट्रैक्टर, एक रिक्शा और दो लोग दब गए। मलबा हटाकर गंभीर रूप से घायल अवस्था में दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।