गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दो नेता भिड़े, संगठन ने दिया नोटिस

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर में आज दो पदाधिकारियों के बीच मारपीट और अपशब्दों के इस्तेमाल संबंधी वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन ने दोनों को नोटिस जारी कर तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और प्रदेश प्रवक्ता शहरयार खान को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा गया है।

जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर तीनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के समर्थक माने जाने वाले शहरयार खान और प्रदेश पदाधिकारी प्रदीप अहिरवार के बीच अपशब्दों के उपयोग के साथ मारपीट संबंधी वीडियो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इसमें संबंधित नेता गाली देते हुए सुने जा रहे हैं।

Leave a Reply