भीलवाड़ा : राजस्थान के भीलवाड़ा जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तेरह किलो गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम की सूचना पर छापरी चौराहे से मोटरसाइिकल सवार दो युवकों को पकड़ा और पूछताछ की तो उन्होंने खुद को पानवटी, सेंती चित्तौडग़ढ़ निवासी वीरेन्द्र सिंह और सोनियाणा, गंगरार निवासी सहवाग उर्फ लादु बताया। इनके पास बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 किलो सात ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह एक अन्य कार्रवाई में गंगापुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार नाकाबंदी देखकर प्लास्टिक थैला फैंक कर भाग गया, जिसमें तीन किलो 370 ग्राम गांजा मिला।