सतना : मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक पुराने भवन का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गौशाला चौक के निकट रमेश अग्रवाल के पुराने भवन का छज्जा गिरने से सुशीला देवी अग्रवाल व उनकी पोती कौशिकी की मौत हो गई जबकि रमेश अग्रवाल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है बताया गया कि आज दोपहर में परिजन जब धूप का आनंद ले रहे थे, तभी पुराने भवन का छज्जा उन लोगों पर आ गिरा।