चंपावत/नैनीताल : उत्तराखंड में चंपावत के पूर्णागिरी मार्ग पर किरोड़ी नाला हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है। जबकि एक नाबालिग अभी भी लापता है। आज सुबह टनकपुर के पास किरोड़ी नाला में एक मैक्स वाहन तेज बहाव में बह गया। वाहन में चालक समेत नौ लोग सवार थे। इनमें अधिकांश नाबलिग बच्चे थे। जिसमें एक और महिला का शव बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि तेज बहाव के बावजूद चालक ने वाहन को नाले में डाल दिया और वह बह कर कुछ दूर चला गया। जिससे बलविंदर कौर (14) की मौके पर मौत हो गयी।
पुलिस और एसडीआरएफ ने छह लोगों को सकुशल बचा लिया गया। उन्हें उपचार के लिये टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोग लापता हो गये थे। इनमें से 24 वर्षीय सोना कौर निवासी रघुलिया, खटीमा का शव कई घंटों बाद एसडीआरएफ की टीम ने शारदा बैराज से बरामद कर लिया जबकि नौ वर्षीय मंगल सिंह की तलाश जारी है।
गंभीर रूप से घायल वाहन चालक उवैश को टनकपुर अस्पताल से हायर सेंटर भेज दिया गया है। इस हादसे में मृतक और सभी घायल खटीमा के रहने वाले हैं।