समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के दो स्थानों पर अपराधियों ने एक मुखिया के भाई समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के शिउरा पंचायत के मुखिया सुबोध चौधरी के छोटे भाई अमोध चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।अमोघ कल रात अपने घर से किसी काम से निकला था। घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान आज सुबह उसका शव घर के पास ही एक खेत मे मिला।
सूत्रों ने बताया कि जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के आतापुर गांव निवासी प्रदीप सिंह के 21 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार के रूप में की गई है।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
समस्तीपुर में मुखिया के भाई समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या
