गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु

शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नारायण सिंह (30) और तेजभान सिंह (25) के रूप में हुयी है। ये दोनों कल शाम अपने गांव देवरी से दशहरा समारोह देखने के लिए गए थे। लौटते समय देर रात उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और आज सुबह दोनों के शव देवदहा नाले की पुलिया के पास से मिले। सूत्रों ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का ही लग रहा है, फिर भी पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply