इंफाल : मणिपुर के कांगपोकपी जिले में सोमवार को अज्ञात लोगों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कांगपोकपी जिलों में दो अलग-अलग समूहों के बीच भारी गोलीबारी की सूचना मिली है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गयी है।