नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच पांचवीं मंत्री स्तरीय टू प्लस टू वार्ता शुक्रवार को यहां होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर वार्ता में भारत का जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज भारत आ रहे हैं । उन्हें तीनों सेनाओं की टुकड़ी की ओर से सलामी गारद पेश की जायेगी। ऑस्टिन गत जून में भी यहां आए थे और उस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ वार्ता भी की थी।
वार्ता के दौरान दोनों देश रक्षा , सुरक्षा , प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच परस्पर संपर्क बढाने के लिए जारी सहयोग की समीक्षा करेंगे। दोनों देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच गत जून और सितम्बर में हुए विचार विमर्श के आधार पर भारत- अमेरिका साझीदारी के भविष्य के रोडमैप पर बातचीत करेंगे। इसके अलावा समसामयिक क्षेत्रीय मुद्दों तथा क्वाड जैसे मंचों पर सहयोग बढाने के बारे में भी चर्चा की जायेगी। इस मौके पर दोनों देशों के मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। दोनों देशों के बीच मंत्री स्तरीय टू प्लस टू संवाद वर्ष 2018 से हो रहा है।
भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता कल
