गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित

छपरा : बिहार के सारण जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में एक प्रशिक्षु अवर पुलिस निरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कार्यरत प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार के द्वारा अभियोजन पक्ष का मुकदमा कमजोर कर अभियुक्त को बचाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आकाश कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही संख्या 977 संत कुमार अपने कर्तव्य के दौरान अनुपस्थित पाए गए और उनके मोबाइल का लोकेशन बिहटा में मिलने के बाद उन्हें निलंबित करते हुए उन्हें मशरक थाना में योगदान के लिये भेजा गया है।

Leave a Reply