अलवर : राजस्थान में अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना अंतर्गत समीपवर्ती ग्राम घाट का बास में नदी में बने गहरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट का बास गांव निवासी दोनो बहनें धोली बाई 15 और संजना जाटव 14 सोमवार को नदी में करेले तोड़ने गई थी कि नदी में बने एक गहरे गड्ढे में भरे पानी में एक का पैर फिसल गया जिससे वह गड्ढे में गिर गई। दूसरी बहन ने अपनी बहन को बचाने का प्रयास किया और वह भी उसमें गिर गई। गड्ढे में दलदल होने के कारण दोनों बहनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
दोनों बहनें काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो परिजन उनकी तलाश करने आए। परिजनों को पता चला कि वह गहरे पानी के गड्ढे में डूब गई है और उनके शव तैर रहे हैं। शवों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बहन घाट के सरकारी विद्यालय में 10वीं एवं 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। इनके पिता की बीमारी के कारण करीब दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। मृतकाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।