पुलिस तलाश में जुटी
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र से कन्या भोज के बहाने अगवा की गयी दो सगी बहनों का घटना के दो दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हुयी हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर से दो सगी बहनों को कन्या भोज के बहाने दो महिलाएं आटो में ले गयी। इसके बाद दोनों बहनें वापस नहीं लौटी। इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करायी गयी। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल दाेनों बच्चियों की तलाश में जुट गयी, लेकिन आज सुबह तक दोनों बच्चियों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने बताया कि मुकेश आदिवासी नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ लालघाटी के समीप बरेला गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी लक्ष्मी दोनों बेटियां काजल और दीपावली के साथ शनिवार को कर्फ्यू वाली माता मंदिर में बैठी थी, तभी दो महिलाएं एक आटो में आयी और कन्या भोज के बहाने दोनों को अपने साथ ले गयी। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।