बड़वानी : मध्यप्रदेश के बड़वानी में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ हरियाणा के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार ने आज शाम पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर छोटी कसरावद स्थित नर्मदा पुल के पास दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र के मोहना निवासी अमन कुमार धानक (19) और एक नाबालिग के पास से 14 देशी पिस्टल और 5 कारतूस मिले। अमन कुमार से पूछताछ में उसने बताया कि उक्त हथियार उसने धार जिले के सिंघाना निवासी एक हथियार निर्माता से खरीदे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी भी तलाश आरंभ कर दी गयी है।