गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अवैध हथियारों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने चुनाव में अवैध हथियारों की खेप खफाने की जुगत में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बडी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। पकडे गए हथियारों की शहर के अटेर रोड पर बेटी बचाव चौराहे पर डिलेवरी होने वाली थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के चलते लाइसेंसी शस्त्र जमा हो गए। ऐसे में लोगों के बीच रौंब जमाने और चुनाव प्रभावित करने को लेकर असामाजिक तत्वों में अवैध हथियारों की मांग बनी हुयी है। ऐसे ही हथियारों की मांग के चलते दो बदमाशों के बीच सौदा हुआ।

इस सौदे की भनक पुलिस को लग गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां से पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर वीरेंद्र नगर निवासी सिद्धांत कुशवाह, गांधी नगर में रहने वाला शातिर बदमाश धर्म सिंह यादव को पकड लिया। वहीं मौके से खरीददार पुलिस को देख भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों से बाइक के अलावा दस कट्‌टे और पांच कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए हथियार और बाइक की कीमत 85 हजार रुपए बताई गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव पाठक ने आज बताया कि पकडे गए दोनों आरोपियों का हथियार तस्करी का पुराना रिकॉर्ड है। एक बदमाश पर हरियाणा में भी अपराध दर्ज है।

Leave a Reply