गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

नेपाल सीमा पर उप्र के दो तस्कर गिरफ्तार

चंपावत/नैनीताल : उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी कर ले जायी जा रही 50 लाख रुपये मूल्य की चरस के साथ उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरामद चरस नेपाल से तस्करी कर ला रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार बनबसा पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और मादक द्रव्य निरोधक बल (एएनटीएफ) की ओर से शनिवार को टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमलपथ के पास वाहनों की जांच को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान टीम ने होंडा कार संख्या यूके 07 ए-4 1771 की जांच की तो उसमें से कुछ महक आ रही थी। पुलिस ने कार की बारीकी से जांच की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। तस्करों ने तस्करी के लिये कार के चेसिस के नीचे वाले केबिन को विशेष रूप से तस्करी के लिये तैयार किया था।
पुलिस ने केबिन से अलग-अलग पैकेटों में रखा 15 किलो से अधिक चरस बरामद किया। इसके अलावा एक अन्य बैग से भी 10 किलो चरस बरामद हुआ। इस प्रकार कार से कुल 25 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद हुआ। बरामद चरस की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने दोनों तस्करों विशाल गुप्ता उर्फ रानू निवासी ग्राम बिनावर, बदायूं, उप्र और विरेश गुप्ता ग्राम पापड़ हमजापुर, थाना दातागंज, बदायूं, को गिरफ्तार कर लिया। चंपावत पुलिस की अभी तक की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।
आरोपियों ने बताया कि वह बरामद चरस को नेपाल के तस्करों से खरीद कर लाये हैं और बरेली एवं बदायूं बेचने के लिये ले जा रहे थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी लंबे समय से ड्रग तस्रकी में लगे थे। पुलिस आरोपियों की अर्जित संपत्ति का पता लगा रही है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने इस सफलता के लिये पुलिस टीम को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply