मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में दाे छात्रों की नाले के पानी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम लेडी पूरा निवासी दो सगे चचेरे भाई अनिल कुशबाह (9) और अजित कुशबाह (6) कल गांव के समीप स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गए हुए थे। जब वापिस घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने उनकी आसपास तलाश की, दोनों छात्रों के शव समीप के नाले में तैरते हुए मिले। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।