गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

छत्तीसगढ़ में मलेरिया से दो छात्रों की मौत

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में दक्षिण बस्तर बीजापुर जिले में मलेरिया से दो छात्रों की मौत हो गई और 200 से अधिक आश्रम-छात्रावासों और पोर्टाकेबिन के बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं। विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों में ही दो सौ से अधिक मलेरिया पीड़ित मिल चुके हैं। सौ से अधिक बच्चों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
कन्या आवासीय आश्रम तारलागुड़ा में गुरुवार को कक्षा दूसरी की छात्रा दीक्षिता (नौ) की मलेरिया से मौत हो गई तथा शनिवार को संगमपल्ली पोर्टाकेबिन की छात्रा वेदिका जव्वा की मौत हो गई।
बीजापुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बीआर पुजारी ने बताया कि आश्रम-छात्रावासों और पोर्टा केबिन में बच्चों की जांच के लिए 70 टीमें बनाई गई हैं। हर दिन औसतन 50 से 60 बच्चे मलेरिया से पीड़ित मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि इसी वर्ष आश्रम-छात्रावासों और पोर्टा केबिन में बड़ी संख्या में बच्चों के मलेरिया से पीड़ित होने का मामले प्रकाश में आए हैं। पिछले दो सालों में जिले में मलेरिया से बारह स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है। नए शिक्षा सत्र की शुरुआत में ही मलेरिया से पीड़ित होने के ज्यादा मामले सामने आते हैं।
श्री पुजारी का कहना है कि सभी चिकित्सालयों को अलर्ट कर दिया गया है। 70 टीमों को आश्रम-छात्रावासों और पोर्टा केबिन में बच्चों के रक्त की जांच के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी दो सौ से कुछ अधिक बच्चे मलेरिया पीडित पाए गए हैं। अगले तीन चार दिनों में सभी आश्रम छात्रावासों में बच्चों के रक्त की जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद वास्तविक संख्या सामने आएगी। अस्पतालों में मलेरिया पीड़ितों को भर्ती कर उपचार के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं।
बीजापुर जिले के सर्वआदिवासी समाज के प्रवक्ता सालिक राम नागवंशी ने बताया कि बीजापुर जिले के ब्लॉक भोपालपट्टनम के आवासीय विद्यालय तारलागुड़ा और संगमपल्ली की छात्राओं की मलेरिया से मौत पर सर्व आदिवासी समाज ने इसे शासन प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कारवाई और 50- 50 लाख के मुआवजे की मांग की है। बीजापुर जिले के कांग्रेश विधायक विक्रम मंडावी ने जारी अपने बयान में कहा कि 300से अधिक बच्चे मलेरिया से पीड़ित है। बीजापुर में सभी आश्रमों में स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए।
इधर आज मलेरिया से छात्रों की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल बीजापुर में समीक्षा बैठक ले रहे हैं और पोटाकेबिन का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply