गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जैसलमेर में प्रतिबंधित इलाकों में चंदा एकत्रित कर रहे दो संदिग्ध कश्मीरियों को पकड़ा

जैसलमेर : राजस्थान में जैसलमेर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में चन्दा इक्ट्ठा करने के नाम पर बिना अनुमति प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम रहे दो कश्मीरी युवकों को पकड़ा है। थाना प्रभारी अचलाराम ढ़ाका ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली खुईयाला क्षेत्र में दो संदिग्ध लोग घूम घूम कर चन्दा इक्ट्ठा कर रहे है। जिस पर हेड कांस्टेबल देदाराम एवं कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें दस्तयाब कर पूछताछ हेतु खुईयाला चौकी लाया गया।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जमील इकबाल (23) एवं मारूफ हुसैन (25) निवासी अतोली पुलिसथाना मण्डी जिला पुंछ जम्मू कश्मीर बताया है। ये लोग बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र में चन्दा इक्ट्ठा करने के नाम घूम रहे थे। पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों को गिरफ्तार कर संयुक्त पूछताछ हेतु जिला मुख्यालय ले जाया गया। जहां विभिन्न सुरक्षा एजेन्सीयों द्वारा पूछताछ की जा रही है ताकि उनके यहां आने का मकसद पता चल सके।

Leave a Reply