गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

तमिलनाडु में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से दो मजदूरों की मौत, दो घायल

विरुधुनगर/तमिलनाडु : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के निकट कलायारकुरीची गांव की एक निजी पटाखा फैक्टरी में मंगलवार को विस्फोट हो जाने से दो मजदूरों की मौत हो गयी और एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सुप्रीम फायरवर्क्स फैक्टरी में मजदूर अत्यंत ज्वलनशील रसायनिक पदार्थो को फैंसी किस्मों के पटाखे बनाने के लिए मिला रहे थे। मृतकों की पहचान मुथुमुरुगन (46) और मरीप्पन (45) के रुप में हुई है। घायल मजदूर सरोजा (56) और संकररावेल (58) हैं, जिन्हें शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। बाद में उन्हें विरुधुनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों द्वारा रसायनिकों पदार्थों का गलत तरीके से उपयोग किए जाने से यह घटना हुई। विस्फोट के बाद वरिष्ठ राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने फैक्टरी का दौरा किया एवं जांच की।

Leave a Reply