जयपुर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए जोन उदयपुर के संयुक्त निदेशक डा जुल्फिकार अहमद काजी को एक मामले में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रविवार को गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की राजसमंद इकाई को शिकायत की कि सोनोग्राफी मशीन को सील करने, सोनोग्राफी रजिस्टर को वापस लौटाने एवं आगे परेशान नहीं करने की एवज में डा काजी एक लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी डा काजी को परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी जयपुर की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।