गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

UGC-NET MAY 2021 का एग्जाम COVID-19 के कारण पोस्टपोन

UGC-NET MAY 2021 का एग्जाम COVID-19 की खराब स्तिथि के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है। UGC के द्वारा ही इस एग्जाम के लिए अगली तारीखों का ऐलान किया जाएगा। गौरतलब है दिसम्बर माह में किये जाने वाले आवेदन पिछले साल लॉकडाउन की वजह से फरवरी-मार्च 2021 को लिए गए थे जिनके लिए एग्जाम 2 मई से 17 मई 2021 की बीच में होने थे।

लेकिन इस साल भी अप्रैल माह में कोरोना के गंभीर प्रकोप को देखते हुए परीक्षा को टालना पड़ा है। एग्जाम के समय बहुत से छात्र एक स्थान से दुसरे स्थान पर ट्रेवल करते है जिसके कारण उनके लिए इस स्तिथि में बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है। परीक्षा में जुटे टीचिंग स्टाफ एवं छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूजीसी ने फिलहाल एग्जाम टालना ही बेहतर समझा है।

स्तिथि समान्य होने पर यूजीसी के द्वारा एग्जाम की नई डेट ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी इसलिए सभी छात्रों को यूजीसी की वेबसाइट पर नजर रखनी होगी। NET की परीक्षा का आयोजान साल में दो बार होता है लेकिन पिछले साल से ही कोरोना महामारी के कारण कई अन्य परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा के आयोजन में भी मुश्किलें आ रही है। पिछले साल भी जून के एग्जाम सितम्बर माह में कराने पड़े थे जिसके बाद दिसंबर की परीक्षा के नॉटीफिकेशन मे देरी हो गई।

UGC-NET की परीक्षा का आयोजन कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में असिस्टेंस प्रोफेसर, जूनियर फेलोशिप की पात्रता प्राप्त करने के लिए कराया जाता है। परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाता है। पहले चरण में सामान्य अध्यन से रिलेटिड पेपर होता है जिसमे सामान्य जानकारी और टीचिंग एप्टीट्यूड से जुड़े प्रशन पूछे जाते है यह पेपर 1 घंटे का होता है जिसमे 100 अंकों के 50 प्रशन आते है। दुसरे चरण में छात्र को अपने चुने गए पसंदीदा विषय का एग्जाम क्लियर करना होता है इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है। एग्जाम का मोड़ ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड होता है।

Leave a Reply