लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस जल्द ही ‘परिवर्तन यात्रा’ का आयोजन करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को यहां पत्रकारों को बताया “ पार्टी की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की आज पहली बैठक में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालने का एजेंडा तैयार किया है जिसके जरिये हम प्रदेश के सभी जिलों में पांव-पांव गांव-गांव और शहरों में डगर-डगर नगर-नगर पैदल यात्रा कर प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा से अवगत करायेंगे। इस यात्रा में जिलों के पदाधिकारी के साथ सभी कांग्रेसी शामिल होंगे। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के सीतापुर के नैमिषारणय धाम में सम्पन्न होगी। यात्रा के शुरू होने और समापन की तारीखों का खुलासा जल्द कर दिया जायेगा।”
उन्होने कहा कि हाल ही पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से हम हताश नहीं है बल्कि पूरी ताकत के साथ पुनः खड़े होकर होकर सड़कों पर संघर्ष करने को तैयार हैं। भरतीय जनता पार्टी की मंशा देश के लोकतंत्र एवं संविधान को समाप्त करने की है और यदि वह अपने मकसद में कामयाब होती है तो हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं कर पायेंगी। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ सड़कों पर उतरने की आवश्यकता है।
इससे पहले प्रदेश मुख्यालय पर नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में श्री राय ने पदाधिकारियों से कहा “ आपको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है आप उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाते हुए कांग्रेस संगठन को धार देने का काम करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए हमारे पास सिर्फ अब पांच माह का समय शेष रह गया है ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर पूरी ताकत के साथ कांग्रेस संगठन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए गतिशीलता प्रदान करनी है। हमें इस चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकारते हुए दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है।