गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सखी वन स्टाप सेन्टर का निरिक्षण करने पहुंची यूपी की राज्यपाल

anandiben patel Sakhi One Stop Center

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरूवार को यहां जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित सखी वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर रह रही महिलाओं से सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि निरंतर इनका फालोअप रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए। तथा महिला पारिवारिक जीवन को सफलता से पूर्ण करें। उन्होनें केन्द्र की सराहना की।

सखी वन स्टाप सेन्टर पर घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, छेडछाड, ऐसिड अटैक, मानव तस्करी, सम्पत्ति विवाद, बाल विवाह, दहेज इत्यादि से पीडित महिलाओं को एक ही छत के नीचे पुलिस सहायता, चिकित्सीय सहायता, काउन्सलिंग/परामर्श सेवा, अल्पावास, विधिक सहायता तथा कौशल विकास की सुविधायें उपलब्ध करायी जाती है ताकि महिलाओं को न्याय पाने के लिए इधर उधर न भटकना न पड़े।

Leave a Reply