नई दिल्ली : कन्ज़्यूमर ड्यूरेबल्स ब्रांड ऊषा इंटरनेशनल ने अपनी नयी कियन अप्लायंसेज रेंज आईशेफ को रिलायन्स डिजिटल के साथ साझेदारी कर लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नई प्रीमियम आईशेफ रेंज के तहत पांच आधुनिक किचन अप्लायन्सेज़ का लॉन्च किया गया है। नई लॉन्च की गई आईशेफ रेंज दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरूग्राम) और साउथ दिल्ली में 7 रिलायन्स डिजिटल रीटेल स्टोरों में उपलब्ध होगी।
उसने कहा कि आज के उपभोक्ताओं को आधुनिक कुकिंग टेक्नोलॉजी एवं सदाबहार डिज़ाइन उपलब्ध कराने के लिए डिज़ाइन की गई यह प्रोडक्ट रेंज ऐसे आधुनिक समाधान लेकर आती है, जो उनके लिए कुकिंग के अनुभव को कहीं आसान एवं बेहतर बना देते हैं। नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, मैंगलोर, चण्डीगढ़, कानपुर, लखनऊ और विशाखापत्तनम स्थित चुनिंदा रिलायन्स डिजिटल स्टोरों में उपलब्ध होंगे।