गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पंजाब में व्यापारियों का एक लाख तक का वैट माफ

तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी

चंडीगढ़ : पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिवाली पर्व पर राज्य के व्यापारियों का एक लाख रुपये तक का वैट माफ करने तथा अन्य देनदारियों के लिये एक मुश्त निपटान योजना के साथ आम जनता के लिये धार्मिक दर्शनों के लिये योजना को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसले लिये गये। सरकार ने राज्य के उन व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की है जिनकी ओर से वैट के तहत एक लाख रुपए सरकार को देय था। इस राशि को अब माफ कर दिया गया है, जबकि एक लाख से एक करोड़ रुपये तक के बकाया वाले व्यापारियों को एक मुश्त निपटान योजना (ओटीएस) के तहत 50 प्रतिशत की छूट दी गई है।
बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इससे पहले भी राज्य की पूर्व सरकारें दो बार वन टाइम सेटलमेंट योजना ला चुकी हैं लेकिन दोनों बार ये विफल रहीं। आप सरकार ने सत्ता में आकर इन दोनों योजनाओं का विश्लेषण किया और नयी योजना लाने के लिये लुधियाना, जालंधर, मोहाली और अमृतसर में व्यापारियों से बात करके उनका इनपुट लिया गया। इसी इनपुट के आधार पर नयी योजना लायी गयी है।
वित्त मंत्री ने बताया कि जिन व्यापारियों की ओर एक लाख तक वैट, ब्याज और जुर्माना आदि लम्बित है वह पूरी तरह से माफ कर दिया गया है। राज्य में ऐसे 39787 व्यापारी हैं जिनका एक लाख रुपए तक कर और उस पर ब्याज देय था। इसके अलावा एक लाख से एक करोड़ रुपए तक के बकाया वाले व्यापरियों को 50 प्रतिशत तक कर में माफी दी गई है। साथ ही इस पर लगा ब्याज और जुर्माने में भी सौ फीसदी माफी होगी।

उन्होंने बताया कि 19361 ऐसे मामले हैं जिन्हें यह लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ 59148 व्यापारियों को पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि यह ओटीएस का 15 नवम्बर से 15 मार्च तक फायदा उठाया जा सकेगा। उन्होंने सरकार ने लोगों को धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए विशेष रेलगाड़ियों और बसें शुरू करने का निर्णय लिया है। यह योजना 27 नवम्बर को गुरु नानक देव जी की जयंती पर शुरू होगा जिसका विवरण जल्द ही सांझा किया जायेगा।

Leave a Reply