गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

वाटिका ने तरुण को हराया, गढ़वाल और फ्रेंड्स का मैच ड्रॉ रहा

नई दिल्ली : डीएसए प्रीमियर लीग में बुधवार को अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में वाटिका एफसी ने तरुण संघा को 2-1 से हराया। वहीं फ्रेंड्स यूनाइटेड और गढ़वाल हीरोज के बीच हुआ मैच एक-एक की बराबरी पर ड्रा रहा। वाटिका की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच गुरजिंदर और महिप अधिकारी ने गोल किए। तरुण सांघा का गोल जोए मेसी के नाम रहा।
मैच दर मैच बेहतर प्रदर्शन करने वाली फ्रेंड्स यूनाइटेड ने पहली प्रीमियर लीग की उपविजेता गढ़वाल हीरोज को बढ़त लेने का मौका तो दिया लेकिन 18वें मिनट में सुमित घोष द्वारा जमाए गोल को 67 वें मिनट में हेमंत ठाकुर ने उतार फैंका। कभी गढ़वाल हीरोज की रक्षापंक्ति की दीवार कहे जाने वाले अभिषेक ने अपने पूर्व क्लब के फारवर्ड को आजादी नहीं लेने दी। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
वाटिका और तरुण संघा के बीच तेज गति से खेले गए मैच में टक्कर लगभग बराबर की थी लेकिन तरुण सांघा को गलत निशानेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी। पहले हाफ में मुकाबला बराबरी का रहा। कप्तान गुरजिंदर ने वाटिका को बढ़त दिलाई तो जोए मेसी ने गोल जमाकर तरुण संघा को बराबरी पर ला दिया। रफ टफ खेल के चलते महिप अधिकारी ने वाटिका के लिए पेनल्टी पर विजई गोल दागा।

राम

Leave a Reply