जबलपुर : उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ आज एक दिन की यात्रा पर मध्यप्रदेश के जबलपुर पहुंचे। यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत किया। इन दौरान उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति श्री धनखड़, राज्यपाल श्री पटेल, मुख्यमंत्री श्री चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जबलपुर के मालगोदाम चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया। बलिदान दिवस कार्यक्रम में श्री धनखड़ ने जेईई और नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को आकांक्षा योजना के तहत सम्मानित किया।
उप राष्ट्रपति श्री धनखड़ जबलपुर में जस्टिस जे एस वर्मा की स्मृति में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का राज्यपाल श्री पटेल, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संजय किशन कौल के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।