गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया में विकेंडी मैप का अपडेट जल्द

VIKENDI MAP UPDATE IN bgmi 2021

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया खेलने वाले यूजर्स के लिए एक नया मैप का अपडेट जल्द ही आने वाला है, बिजीएमआई (BGMI) के डेवलपर क्राफ्टन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘विकेंडी’ जैसे दिखने वाले मैप की इमेज शेयर की है जिसकी तुलना आम यूजर्स पब्जी के विकेंडी मैप से कर रहे है। गौरतलब है कि पब्जी मोबाइल में ‘विकेंडी’ मैप एक बर्फीले क्षेत्र पर आधारित है जिसमें यूजर्स को घर, पहाड़ और पेड जैसे ऑब्जेक्ट्स बर्फ से ढके हुए दिखाई देते है। इस मैप का क्षत्रफल 6 किमी x 6 किमी है।

BGMI ने तैयार किया विकेंडी जैसा मॉडिफाइड मैप

क्राफ्टन ने इस नए मैप को BGMI के लिए फिर से मॉडिफाइड किया गया है जिसमे बर्फ के साथ घने जंगल भी जोड़े गए है, इसके साथ ही मैप इस मैप में ट्रेन को भी जोड़ा गया है।  बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की तरफ से इस जैसे मानचित्र की तस्वीर अपने शोशल अकाउंट पर शेयर करने से यह बात साफ़ हो जाती है कि पब्जी के जैसा ही विकेंडी मैप भी BGMI में जल्द ही देखने को मिलेगा।

BGMI में अभी एरंगेल, लिविक, सनहोक, मिरामार और काराकिन पांच तरह के मैप मौजूद है लेकिन इस मैप का अपडेट कब तक यूजर्स को मिलेगा क्राफ्टन द्वारा अभी तक इसकी कोई जानकारे नही दी गई है। कई यूट्यूबर्स ने यह जानकारी दी है कि यह अपडेट 8 अक्टूबर तक 137 एमबी की एपीके फाइल के माध्यम से मिल सकता है ।


भारत में पब्जी बैन  होने के बाद से क्राफ्टन ने अपना बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया वर्जन भारतीय यूजर्स के लिए लांच किया लेकिन निवार्य रूप से वह सब कुछ है जो PUBG मोबाइल में मौजूद है। पब्जी जैसी समान

ता के विवाद से बचने के लिए क्राफ्टन ने मैप के नाम का कोई उल्लेख नही किया लेकिन यूजर्स यह जानते है कि हर बार की तरह इस बार भी पब्जी के अन्य चीजों की तरह विकेंडी मैप भी जल्दी ही उपलब्ध होगा।

Leave a Reply