गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम से बाहर हुए विराट कोहली

Virat Kohli dropped in 2nd test match

भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरें में खेली जा रही तीन टेस्ट मैच की सीरिज का आज दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में शुरू हो चूका है। मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा जब मुख्य खिलाडी कप्तान विराट कोहली को चोटिल होने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह टीम में हनुमा विहारी को शामिल किया गया है इसके अलावा टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी के.एल. राहुल को सौंपी गयी है। तीन टेस्ट मैचों की सीरिज में भारत अपना पहला मैच जीत चूका है। भारत की नजर अगले दो मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की है। भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बाल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है।  

के.एल. राहुल की कप्तानी के कारण दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी लेकिन भारतीय टीम के खिलाडियों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। के.एल. राहुल ने पिछले मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 123 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे टीम को काफी मजबूती मिली थी। इस बार भी उनके कन्धों पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ टीम को एकजुट रखकर सही फैसले लेने होंगे जिसके दम पर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा पाएगी।

Leave a Reply