करीब 58.58 प्रतिशत पड़े वोट
पटना : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में शुक्रवार को शाम छह बजे करीब 58.58 प्रतिशत वोट के साथ मतदान समाप्त हो गया। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे शांतिपूर्वक समाप्त हो गया । संवेदनशील इलाकों में शाम चार बजे ही वोटिंग खत्म हो गई। हालांकि, जो वोटर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और लाइन में खड़े है, उन्हें मतदान करने दिया जा रहा है।
इन पांच संसदीय क्षेत्रों में 4881437 पुरुष, 4514555 महिला और 306 थर्ड जेंडर सहित कुल 9396298 मतदाताओं ने 9322 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर समेत 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया है। चुनाव का परिणाम 04 जून को मतों की गिनती के बाद आएगा ।
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार 4.12 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं। पिछले चुनाव में 62.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस बार के चुनाव में सबसे अधिक 64.60 प्रतिशत वोट कटिहार संसदीय क्षेत्र और सबसे कम 51 प्रतिशत वोट भागलपुर संसदीय क्षेत्र में पड़े। वहीं, किशनगंज में 64.00, पूर्णिया में 59.94 और बांका में 54.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।