गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है

मुरैना : मध्यप्रदेश के मुरैना जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने कहा है कि मतदान करना हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि यह एक संवैधानिक अधिकार है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बड़ापुरा में श्री अस्थाना ने आज ग्रामीणों के बीच पहुंचकर सभी मतदाताओं का आव्हान किया कि मतदान करना हमारा दायित्व ही नहीं बल्कि यह एक संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर कहा कि निष्पक्ष होकर एवं बिना किसी दबाब के सभी 7 मई को मतदान करने अवश्य जाए एवं अधिक से अधिक मतदान करें। मत देने का अधिकार हमें कई लोगों के संघर्ष करने के बाद प्राप्त हुआ हैं। भारत के संविधान ने सभी नागरिकों को बराबरी से यह हक दिया हैं।
उन्होंने ग्रामीणों की अन्य मांगों एवं समस्याओं के लिए कहा कि आचार संहिता समाप्त होते ही उन समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जायेगा। उन्होंने मतदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि सभी लोग जिले में अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अधिक से अधिक मतदान करें, ताकि आपके गांव का नाम मुरैना जिले में मतदान प्रतिशत में सबसे आगे आ सके।

Leave a Reply