काकीनाड़ा : अपराध रोधी ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिला के तल्लपुड़ी मंडल के मकलपल्ली गांव के ग्राम राजस्व अधिकारी (वीआरओ) को डी. श्रीनिवास राव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसीबी अधिकारियों ने राव को जमीन का मालिकाना प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक किसान से सात हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार को गिरफ्तार किया।
एसीबी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक चौ. सौजन्य के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बयान में बताया गया कि जी. वीरराजू नामक किसान ने शिकायत की थी कि तल्लपुड़ी के उप तहसीलदार तथा वीआरओ राव ने मलकपल्ली में 10 सेंट्स भूमि का मालिकाना हक का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। यह सरकारी जमीन नहीं है कि इसका उपयोग करके बैंक से ऋण लिया जा सके।
किसान के आग्रह पर तहसीलदार सात हजार रुपये की रिश्वत पर प्रमाण पत्र जारी करने पर राजी हो गया और उसने वीआरओ को रिश्वत की रकम देने और प्रमाण पत्र हासिल करने की बात कही। इसके बाद एसीबी अधिकारियों ने छाल बिछाया और वीआरओ को आज अपराह्न सवा तीन बजे रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त एसपी ने बताया कि वीआरओ को गिरफ्तार कर लिया गया है और उप तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।