गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित गिरफ्तार

भीलवाड़ा : राजस्थान में शाहपुरा जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति को अगवा कर उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार 15 हजार रुपये के इनामी रतन गुर्जर को जयपुर स्थित उसके निवास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने तीन अक्टूबर 2022 को चन्द्र प्रकाश को उसके खेत से अपहरण किया तथा हाथ पैर बांधकर सीट के नीचे दबा दिया। उसके बाद गाड़ी में सवार अन्य बदमाशों ने उसके लोहे के सरिये से हाथ पैर तोड़ दिये। पुलिस ने इसका जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर दिया था। इस मामले में आरोपी रतन फरार तथा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply