गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चित्तौड़गढ़ में वाश एवं कई भट्टियां की गई नष्ट

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस की बीस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ करते हुए तेरह आरोपियों को गिरफ्तार करीब 12 हजार लीटर वाश सहित कई भट्टियों को नष्ट किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले के सभी वृत्ताधिकारियों ने अपने थानाधिकारी एवं पुलिस जाब्ते के साथ मुहिम चलाकर गुरुवार को लगभग 20 टीमों ने अभियान में भाग लेकर अवैध शराब निर्माण के स्थलों पर दबिश एवं धरपकड़ की कार्रवाई की। दुष्यंत ने बताया कि टीमों में जिले के करीब 150 पुलिसकर्मी शामिल थे। इस दौरान दमदमा में नदी के किनारे एवं लक्ष्मीपुरा गांव में दबिश देकर 1200 लीटर वाश नष्ट किया एवं नौ लीटर अवैध शराब को जप्त कर दो प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह बिजयपुर थाने के देव डूंगरी, दूधितलाई व चंदेरिया के घोसुण्डा, चौहानो का कंथारिया गांव में पुलिस की टीम में 25 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 40 लीटर हथकढ़ शराब जब्त, शराब निर्माण की पांच भट्टियां एवं 1700 लीटर वाश नष्ट कर तीन प्रकरणों में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने कपासन क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी में 30 पुलिसकर्मियों ने दबिश देकर 10 लीटर हथकढ़ शराब जब्त, 2000 लीटर वाश को नष्ट कर एक प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गंगरार क्षेत्र के पिपलिया कलां गांव में 11 लीटर हथकढ़ शराब जब्त, 300 लीटर वाश नष्ट कर आबकारी एक्ट के एक प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
निम्बाहेड़ा क्षेत्र के तीनों थानों में दबिश देकर 26 कार्टन अंग्रेजी शराब, 10 लीटर हथकढ़ शराब, 12 बोतल बियर एवं 48 पव्वे देशी शराब जप्त की है। तीनो थानों में तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए हैं। रावतभाटा के क्षेत्र में गांवों में पुलिस ने दबिश देकर 32 लीटर हथकढ़ शराब जब्त, 4700 लीटर वाश को नष्ट किया है। जिन्होंने 4 प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
भदेसर क्षेत्र की पुलिस ने भिलगट्टी, मानजी का गुढ़ा व भालुण्डी गांव में दबिश के दौरान शराब बनाने की तीन भट्टियों को नष्ट किया है। बेगूं डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए चेचीं, पिपलिखेड़ा व मोतीपुरा में दबिश देकर दो हजार लीटर वाश को नष्ट किया है।

Leave a Reply