गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हिमाचल में बारिश के बाद मौसम में सुधार

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद हल्की बारिश होने के साथ दिन के तापमान में सुधार हुआ है। राज्य के चंबा जिले में 11 मिलीमीटर , सियोबाग में 7.8 मिलीमीटर तथा तिस्सा और भरमौर में 4-4 मिलीमीटर बारिश हुई। पर्यटन स्थल डलहौजी में तीन मिलीमीटर, जोत 2.4 मिलीमीटर और मनाली में दो मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।
राज्य में गरज के साथ बारिश हुयी जिससे दिन के तापमान में कई डिग्री की गिरावट आयी है। इस बारिश और मौसम से फसलों के पुनर्जीवित होने का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर बारिश और हिमपात का अनुमान जताया है।

Leave a Reply